टुकेश्वर लोधी, आरंग। त्योहारी सीजन में रोज बिजली कटौती से आक्रोशित ग्राम रसनी के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 53 पर चक्काजाम कर दिया है. इसके चलते मुंबई-कोलकाता मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. स्थिति को देखते हुए आरंग पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, मौसम खराब होने के बाद आज शाम 5 बजे से रसनी गांव में बिजली बंद है. इससे आक्रोशित ग्रामीण नेशनल हाईवे पर उतरकर विद्युत विभाग और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे. ग्रामीणों का कहना है कि रसनी में रोजाना घंटों बिजली बंद होने से परेशान हैं.
ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे अफसर
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हर दिन अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है. त्यौहारों का समय है. लोग अपने जरूरी कामों में व्यस्त हैं, लेकिन बिजली बंद होने से कई कार्यों में खलल पड़ रहा है. साथ ही रात के समय में बिजली बाधित होने से परेशानी और बढ़ जाती है. आज करवा चौथ है और लगभग शाम 5 बजे से पूरे गांव की बिजली बंद है. इसके कारण ग्रामीण और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं. स्थिति को देखते हुए मौके पर आरंग पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें