![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रवीण साहू, अभनपुर। एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को मुलाहिजा के लिए पुलिस वाहन में बिठाए जाने पर बिफरे ग्रामीणों ने पुलिस आरक्षक पर हमला कर दिया. यहां तक बीच-बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर अजय चंद्राकर ने साधा निशाना, कहा- मुकाबले से बाहर हो चुकी है कांग्रेस…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-18.38.19_a6c91df3-1024x576.jpg)
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 8.30 बजे के करीब ग्राम सेमरा में एक्सीडेंट होने की सूचना पर चंपारण पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामरतन साहू, आरक्षक नवीन निर्मलकर और आरक्षक हुलास साहू के साथ मौके पर पहुंचा, जहां हाइवा की टक्कर से घायल राधेश्याम साहू को मुलाहिजा के लिए पुलिस वाहन में बिठा रहे थे. इस दौरान आरोपी को पकड़े बिना घायल को अस्पताल ले जाने पर आक्रोशित ग्रामीण ऐनू साहू, गणपत साहू व अन्य ग्रामीणों ने घायल राधेश्याम को जबरदस्ती पुलिस वाहन से उतार दिया.
इसे भी पढ़ें : Chaitra Navratri : मां शैलपुत्री का होता है नवरात्रि का पहले दिन, पर्वतों की रानी के रूप में होती है पूजा…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/thana-nawapara-1024x576.jpg)
ग्रामीणों को रोके जाने पर उन्होंने गालीगलौच करते हुए आरक्षक रामरतन साहू मारपीट करना शुरू कर दिया. इससे रामरतन के बाएं गाल व बाएं हाथ के बीच की उंगली में चोट आने के साथ-साथ उसकी वर्दी भी फट गई. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए आरक्षक नवीन निर्मलकर और हुलास साहू के साथ भी ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. मामले में रामरतन साहू की रिपोर्ट पर थाना गोबरा नवापारा में आरोपियों के विरुद्ध IPC की धाराओं 186, 294, 332, 34, 353 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक