जगदलपुर। करपावंड थाना क्षेत्र के मटनार गांव में रहने वाली एक महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही पूर्व सरपंच, पंच और उप सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी है. इस मामले की शिकायत पीड़िता ने बस्तर पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़िता ने घटना के बारे में बताया कि सुबह 4 बजे पानी भरने गांव में स्थित हैंडपम्प गई हुई थी. पानी भरकर अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने हंडी को सर से गिरा दिया. हंडी गिराने के बाद उक्त व्यक्ति ने मुझ पर चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. डरी-सहमी पीड़िता भागकर अपने घर पहुंची. इसके कुछ देर बाद ही गांव के पूर्व सरपंच सुखदेव, उप सरपंच चिंतामणि, पंच समदु सोनी ने घर में घुसकर बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाल दिया.

गांव के दबंगों ने घर से बर्बरता पूर्वक बाहर निकालने के बाद उन्होंने ने पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई करने के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों ने पीड़िता को जेल भेजने और जान से मारने की धमकी भी दी. गांव के जनप्रतिनिधियों ने सम्बन्धित थाने में अपनी ऊंची पहुंच बताते हुए पीड़िता को धमकी दी. जब पीड़िता घटना की शिकायत करने करपावंड थाने पहुंची तो वहां पहले से मौजूद गांव के उक्त जनप्रतिनिधियों के दबाव के चलते पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं सुनी.

पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे और उसकी बेटी को पुलिसकर्मियों ने जबरन पूरे दिन थाने में बेवजह बैठाए रखा. गुरुवार को पीड़िता की बेटी ने शहर पहुंचकर इस घटना की शिकायत बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा से की थी. जिसके बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अधिकारी द्वारा निर्देश के मिलने के बावजूद थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे त्रस्त होकर आज पीड़िता ने शहर पहुंचकर इस मामले की शिकायत बस्तर एसपी से की. जिसके बाद बस्तर एसपी ने एक बार फिर सम्बन्धित थाना प्रभारी को तत्काल ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने पीड़िता को दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है.