सारंगढ़-बिलाईगढ़. मारपीट के मामले में पीड़ित पर कार्रवाई को लेकर गाताडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सरसींवा थाने का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी को विधायक का संरक्षण है, जिसके चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है. उल्टा पीड़ित पर ही कार्रवाई कर दी गई है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने प्रार्थी के खिलाफ भी मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक चंद्रदेव राय का आरोपियों को सरंक्षण प्राप्त है. इसे लेकर महिलाएं बच्चों समेत थाने पहुंची और थाने का घेराव कर दिया. साथ ही थाना परिसर में विधायक और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मामले में गंभीर रूप से घायल युवक रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि मुलाहिजा के बावजूद पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें