न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. आगामी महीने में होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. नेता जी जनता के बीच जाकर मेल-मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के खाल्हे धबई गांव के ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. यहां तक कि ग्रामीणों ने गांव में सभी पार्टी के नेताओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है.
दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जब तक पक्की सड़क नहीं बनेगी, वे अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करेंगे. जिला मुख्यालय से लगभग 70 से 80 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अमदरी के खाल्हे धबई गांव की आबादी लगभग 1000 के करीब है. इस गांव में 450 के आस-पास मतदाता हैं. इस गांव के लोग कई सालों से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं.
स्कूल की भी मांग
इसके अलावा ग्रामीण गांव में 10वीं से 12वीं तक का स्कूल भी चाहते हैं, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़े. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मागों को लेकर फरियाद लगाते-लगाते थक चुके हैं. लेकिन ना कोई नेता और ना ही कोई अधिकारी उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वे वोट नहीं करेंगे.
BJP से हीरा सिंह श्याम उम्मीदवार
बता दें कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर 2018 में कांग्रेस के पुंदेलाल सिंह मार्को ने भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मारवी को 22 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं इस बार पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने युवा चेहरा और पार्टी के जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को उम्मीदवार घोषित किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक