प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वन विभाग की कैम्पा योजना के तहत की जा रही तालाब की खुदाई में जेसीबी के इस्तेमाल से भड़के ग्रामीणों ने बिट गार्ड को बंधक बना लिया, जेसीबी को कब्जे में ले लिया. बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर गार्ड को मुक्त कराया, लेकिन जेसीबी अभी भी कब्जे में है. ग्रामीण मशीन से खुदाई के बजाए उन्हें काम दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

मामला कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घोघा है. ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले खैरबना बीट में वन विभाग कैम्पा योजना के तहत 8 लाख रुपए की लागत से तालाब बनाया जा रहा है, जिसके लिए वन विभाग द्वारा जेसीबी से खुदाई की जा रही.

ग्रामीणों का आरोप है दो माह पूर्व उनके द्वारा कार्य किया जा रहा था, जिसके बाद वन विभाग ने लाखों का नुकसान होने का हवाला देकर काम बंद करा दिया था. दो माह बाद अचानक वन विभाग रातों-रात चोरी-छिपे जेसीबी से तालाब बनाया जा रहा है. इस पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बीती रात मौके पर पहुंचे और कार्य को बंद कराते हुए बीट गार्ड ललित दुबे को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यह काम ग्रामीणों को मिलना चाहिए, अन्यथा काम बंद करे दे.

वहीं तालाब की खुदाई कर रहे जेबीसी के ड्राइवर ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और काम बंद कर दिया. उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जैसे-तैसे ग्रामीणों की चुंगल से निकलकर भागा. पूरी रात जंगल में गुजारनी पड़ी. वहीं ग्रामीण जेसीबी ड्राइवर के आरोप को खारिज करते हुए कहते हैं कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की है. ड्राइवर झूठ बोल रहा है.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और बीट गार्ड को छोड़ने के लिए ग्रामीणों को समझाइश देने लगा. वहीं ग्रामीण वन विभाग के अधिकारी के आने के बाद और उन्हें काम दिए जाने के बाद ही बीट गार्ड को छोड़ने की बात पर अड़े रहे. आखिरकार पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों ने बीट गार्ड को छोड़ दिया, लेकिन जेसीबी को अपने कब्जे में रखते हुए काम मिलने के बाद छोड़ने की बात कही है.

वन विभाग भेज रहा अधिकारी

डीएफओ चूणामणि सिंह का कहना कैम्पा योजना के तहत 8 लाख रुपए की लागत से तालाब बनाया जा रहा है, जहां कुछ ग्रामीणों ने काम को बंद करा दिए है, और जेसीबी को कब्जा में ले लिए है. अधिकारी को भेजने के बाद पूरा मामला पता चलने की बात कही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक