सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में एक डीलर की हत्या करने आए दो सुपारी किलर को ग्रामीणों ने पकड़ किया, जबकि दो भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने दोनों सुपारी किलर की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है।
हत्या के लिए मिले थे 50 हजार रुपए
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की राजेपुर नवादा गांव में राशन डीलर प्रवीण कुमार सिंह के घर बीती रात करीब 11 बजे उसके घर का पता पूछता हुए दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे, जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने दोनों बाइक सवार को रोककर पूछताछ करने लगे। इस बीच एक बाइक पर स्वर दो युवक फरार हो गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से गोली और रिवालवर बरामद हुआ।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि, उसे किसी अनजान व्यक्ति ने 50 हज़ार रुपये दिया था की जाकर डीलर प्रवीण सिंह को गोली मार दो। जान से मारने के लिए उनके घर का पता पूछ रहे थे, तभी लोगो ने पकड़ लिया और पिटाई कर दिया।
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर अपने साथ थाने लाई है और उनसे पूछताछ कर रही है। पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि, ग्रामीणों के द्वारा दो बदमाश को पकड़ कर दिया गया है। उसके पास से हथियार बरामद हुआ है, दोनों से पूछताछ की जा रही है। आखिर वे क्या करने आए थे? पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें