सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश में डबरा के सर्वा गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें पट्टे की जमीन पर घर बनाने की अनुमति दी जाए। सूचना पर कांग्रेस विधायक सुरेश राजे भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे और SDM दिव्यांशु चौधरी के कार्यालय में 4 से 5 ग्रामीणों को बुलाकर मुलाकात कराने की कोशिश की। लेकिन SDM साहब ग्रामीणों की मांग सुन कर भड़क उठे और अपने कर्मचारियों से ग्रामीणों को भागने के लिए कह दिया।
थाना परिसर में मंदिर निर्माण का मामला, पेश हुई हस्तक्षेप याचिका, HC ने लगाई है रोक
इससे गुस्साए महिलाएं और ग्रामीण पुरुषों ने कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख तहसीलदार विनीत गोयल भी पहुंचे और फिर मामला शांत कराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है और सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है। मामले में विधायक सुरेश राजे ने कहा कि इस भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। एक विधायक के आगे SDM दिव्यांशु चौधरी इस तरह से ग्रामीणों को भगा रहे हैं। यह तो हद्द हो गई, मैं मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करूंगा और विधानसभा में भी यह प्रश्न उठाऊंगा कि अधिकारियों के क्षेत्र के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक है क्या।
बतादें कि, सर्वा गांव नॉन नदी के किनारे बसा है और बारिश के सीजन में बाढ़ का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। इसलिए ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें शासकीय पट्टे की जमीन घर बनाने के लिए आवंटित की जाए। वहीं शासकीय जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर फसल और घर भी बना रखे हैं जिन्हें कार्रवाई कर हटाया जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक