रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वामित्व’ योजना की शुरुआत की है. केंद्र सरकार 2024 तक बड़ी संख्या में लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाने का दावा किया है. इस योजना के प्रति राजधानी के तूता गांव के स्थानीय ग्रामीण और युवाओं ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और उनके सपने को साकार करने का फैसला लिया है.

उनका कहना है कि ग्राम व्यवस्था की दृष्टि से स्वामित्व योजना आत्मनिर्भर गाँव बनाने के लिए कारगर साबित होगा. कल भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती को उनके कृतित्व के अनुरूप गाँव में मनाया गया.

तूता ग्राम के खुले परिसर में आयोजित किसान बैठका (कृषक विमर्श) में महिला कृषकों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए नानाजी की स्मृति अक्षुण्ण रखने के लिए “समग्र विकास संस्थान” स्थापित करने का संकल्प भी लिया गया.

इस विमर्श में “आरोग्य” पर भी विस्तार से चर्चा हुई. जनजीवन को स्वस्थ रखने के लिए और बीमारियों के स्थायी निदान के लिए एक्यूप्रेशर पध्दति को अपनाने का भी निश्चय किया गया. ग्रामीण परिवेश में आहूत इस आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, डॉ निमाई विश्वास, डॉ गोपाल महानंद, भरत बौद्ध, कौशिल्या धृतलहरे, हेमंत साहू, रामकृषण बौद्ध, सरस्वती पटेल, कोमल धृतलहरे, संदीप बौद्ध सहित अन्य ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थे.