अजय सूर्यवंशी, जशपुर। बगीचा विकासखंड के ग्राम महादेवडांड स्थित सरकारी स्कूल की प्राचार्य से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से डाक के जरिए शिकायत पत्र भेजा था. पत्र के आधार पर मिले निर्देश पर जांच के लिए तहसीलदार के पहुंचने से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं जांच के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर प्राचार्य निरुत्तर नजर आईं.
ग्रामीणों के अनुसार, सरकारी हाई स्कूल की प्राचार्य अपनी दुकान से ही स्कूल यूनिफार्म तथा अन्य सामग्री खरीदी करने का दबाव डालती थी. इसके अलावा स्कूल में एडमिशन के दौरान भी अभिभावकों को सीट नहीं होने का बहाना कर काफी परेशान करती थी. प्राचार्य के रवैये को लेकर अभिभावकों ने कई बार जिले के अधिकारियों को शिकायत की थी, लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी रही.
आरोपों पर निरुत्तर नजर आईं प्राचार्य
इस पर परेशान अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायत पत्र डाक से भेजा था. इसी पत्र की जांच करने पहुंचे तहसीलदार सहोदर पैकरा ने स्कूल परिसर में ही प्राचार्य के समक्ष दोनों पक्ष के बयान दर्ज किए. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई इस जांच में ग्रामीणों ने अक्षरशः अपनी बातों को दोहरा दिया, जिस पर सरकारी स्कूल की प्राचार्या निरूत्तर नजर आईं.
शिकायतकर्ता अपनी बातों पर अडिग
जांच अधिकारी तहसीलदार सहोदर पैंकरा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से भेजी गई शिकायत पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर जांच शुरू की गई है. इसमें शिकायतकर्ता अपनी बातों पर आज भी अडिग हैं. इस मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन भेजा जा रहा है.
ताजातरीन खबरें –
- ‘मामा टामन सोनवानी’ के पॉवर का असर! कर्मचारी होते हुए कॉलेज के मालिकों ने भांजी के नाम से खरीदी जमीन… बुढ़ापे के लिए बगल में बहन ने
- प्रदेश भर में लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की होगी स्थापना
- सर्द हवाओं की आगोश में MP: कड़ाके की ठंड का दौर जारी, दिन-रात के तापमान में तेजी से हो रही गिरावट
- Bihar News: आज राजद का ‘बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह’ का होगा आयोजन
- Gautam Adani को चार दिन में तीसरा झटका, अमेरिकी SEC ने गौतम अडाणी और सागर को भेजा समन, 21 दिन में जवाब मांगा, 2236 करोड़ रुपये रिश्वतखोरी का मामला
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक