लक्ष्मीकांत, डौंडी. शिक्षकों की कमी के कमी के कारण स्कूल में पढाई करने वाले विद्यार्थियों के परेशानी का सामना करना पड रहा है.  जिससे नाराज विद्यार्थियों के पालकों के द्वारा सोमवार को बीईओ कार्यालय के सामने अनोखे तरीके से धरना-प्रदर्शन किया गया. मामला डौंडी के ढोर्रीठेमा मिडिल स्कूल का है. जहां शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय में पढाई करने जाने वाले छात्र-छात्राओं को निराशा बस घर को लौटना पड़ता है. वहीं विद्यार्थियों के पालकों ने बताए कि विद्या में हेडमास्टर सहित कुल 4 शिक्षक है, जिनमें से दो उपस्थित नहीं रहते है. हेडमास्टर विभागीय कामों में उलझे रहते है. एक शिक्षक के भरोषे बच्चों को स्कूल में कैंद करके रखा जाता है. शिक्षकों की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने बीईओ ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन कर स्कूल में शीघ्र शिक्षक की मांग किए है.

कार्यालय के सामने खाना बना कर किए विरोध

शिक्षकों की मांग को लेकर बीईओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे विद्यार्थी और पालकों के द्वारा अनोखे अंदाज में धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यालय के सामने पहले शिक्षा व्यावस्था के खिलाफ नारेबाजी की गई. इसके बाद धरने पर बैंठे पालकों के द्वारा बीईओं कार्यालय के सामने तंबू गाड़ कर खना बनाना शुरु कर दिए. धरने पर बैंठ इन पालकों और विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक नहीं भेज दिया जाता है. तब तक धरना में डटे रहने की बात कहे है.

अधिकारियों के द्वार की जा रही अनदेखी

शासकीय स्कूल में गिरते जा शिक्षा के स्तर को सुधारने और पढाई के कार्यों में सुधार के लिए ग्रामीणों के द्वारा कई दफा संबंधित अधिकारियों के अवगत कराया गया. मगर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्यां के निराकरण के लिए ध्यान नहीं दिया गया. सोमवार को धरना-प्रदर्शन में बैठे पालकों से अधिकारी नहीं मिले. जिस बात को लेकर पालकों में आक्रोश बढता जा रहा है. वहीं इस मामले में डौंडी के बीईओ आरआर ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा मैं अभी मीटिंग में हूं जैसे ही फ्री होउंगा बात करुगां.