दिलीप साहू, बेमेतरा। बेमेतरा के ग्राम मुलमुला में संचालित एशिया के दूसरे नम्बर पर स्थापित वैंकट रमन मुर्गी फार्म के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मक्खी-मच्छर के साथ-साथ बदबू से परेशान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मुर्गी फॉर्म को बंद करने गेट पर धरना में बैठ गए हैं. ग्रामीणों की आक्रोश देखते हुए भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात है.

ग्राम पंचायत मुलमुला के सरपंच तामेश्वर साहू ने बताया कि मुर्गी फॉर्म को बंद करना चाहिए. फार्म के आसपास के क्षेत्र में मक्खी-मच्छर के साथ-साथ फैले बदबू से परेशान ग्रामीण मुर्गी फॉर्म का विरोध कर रहे हैं. धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर बेमेतरा एसडीओपी और तहसीलदार पहुंच गए हैं. इसके साथ ही फॉर्म के अधिकारी के आने का इंतजार किया जा रहा है.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –