सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: यू तो बाढ़ग्रस्त इलाकों में बाढ़ से बचाव के लिए बांध बनाने के लिए आंदोलन होते हैं, लेकिन इस बार मोतिहारी में बांध बनाने के बजाय रिंग बांध को बनाने के लिए विरोध हो रहा है. इसी को लेकर अब आंदोलन के मूड में तमाम राजनीतिक दल और ग्रामीण भी सड़क पर उतरने को मजबूर हैं.

सिकरहना नदी पर बन रहे रिंग बांध को लेकर पूर्वी चंपारण में विरोध शुरू हो गया है. विपक्षी दलों के विधायकों ने सरकार के रिंग बांध बनाने के निर्णय का विरोध किया है.

‘सरकार वापस ले रिंग बांध बनाने का निर्णय’

पूर्व मंत्री एवं विधायक शमीम अहमद ने कहा कि, सुगौली इलाके में रिंग बांध बन जाने से लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सैकड़ो सड़के, पुल पुलिया के निर्माण हुआ है, जिससे लोगो को परेशानी नही हो पाती है. लेकिन रिंग बांध बन जाने से उपजाऊ जमीन में बालू आ जाएंगे, जिससे लगभग तीस हजार जनसंख्या वाले घरों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. सरकार को रिंग बांध बनाने का निर्णय को तुरंत वापस लेनी चाहिए.

राजद जिला अध्यक्ष ने भी जताया विरोध

वहीं, राजद के जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने भी रिंग बांध बनाने का विरोध करते हुए कहा की, रिंग बांध बन जाने से सुगौली बंजरिया इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सरकार को तत्काल अपना निर्णय वापस लेनी चाहिए. वरना सभी स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि, सरकार की यह निति ठीक नहीं है. सरकार को अगर रिंग बांध बनानी है, तो सभी से सुझाव करने के बाद ही उचित निर्णय ले, क्योंकि रिंग बांध बन जाने से काफी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- कैमूर में रेस्टोरेंस के पास अधमरी हालत में मिली महिला, गंभीर हालत में इलाज जारी, अप्रिय घटना होने की आशंका