Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी मतदान जारी है. यूपी की 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच यूपी के सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट के कई गांवाें में मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है. ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगाया है.
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत, सिसहना, पोखरा काजी, जमोती डीह, जमोता के ग्रामवासीयों ने गांव में बैनर-पोस्टर लगाकर “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारेबाजी कर डुमरियागंज लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. बता दें कि आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र में लोगों के मतदान बहिष्कार के चलते लगभग डेढ़ घंटे बीतने के बाद अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ा है.
इसे भी पढ़ें – UP News : स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर तोड़फोड़, फायरिंग का भी आरोप
बता दें कि यूपी की 14 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे कम वोटिंग फूलपुर में 22.85 फीसदी हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर में 30.02 प्रतिशत मतदान हुआ है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक