धमतरी. जिले में कई महिनों से अवैध रूप से रेत का उत्खनन का कारोबार जारी है. लेकिन इसे रोकने के लिए न तो विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे है. जिसके चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और अब इन ग्रमीणों ने खुद ही इसे अवैध रेत उत्खनन को रोकने का बीड़ा उठाया है.
ऐसा ही मामला मगरलोड के ग्राम नारधा में देखने को मिला. जहां शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों द्वारा रेत उत्खनन में लगे एक जेसीबी वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया.साथ ही इस बात की जानकारी कलेक्टर को दी.
ग्रामीण धनीराम और बिसहत राम का कहना है कि जेसीबी मशीन के जरिये पिछले 13 दिनों से नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा था. उत्खनन करने वालों के पास खनन के लिए पिटपास भी नहीं और जो पिटपास उनके द्वारा दिखाया जा रहा है वह अन्य गांव के नाम पर जारी किया गया है.
वही शिकायत पर कलेक्टर ने जांच के बाद जेसीबी के राजसात करने की कार्रवाई किये जाने की बात कही है.