प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। मानपुर में संचालित एकलव्य विद्यालय को चौकी में शिप्ट किये जाने से मानपुर के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण आंदोलित हो गए हैं. बुधवार सुबह मानपुर एकलव्य छात्रावास परिसर से सामानों को जाते वाहन को रोक ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में छात्रावास के सामने धरने पर बैठ गए. आखिरकार कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के हस्ताक्षेप के बाद ग्रामीण मान गए.

ग्रामीणों के प्रदर्शन की भनक लगते ही मानपुर नायब तहसीलदार सेजल साहू, एसडीओपी हरीश पाटिल ने अन्य अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की, लेकिन ग्रामीण शिप्टिंग रोककर मानपुर में ही विद्यालय को यथावत रखने की मांग लेकर धरने पर अड़े रहे. इसी दरमियान एसडीएम राहुल रजक भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व जनप्रतिनिधयों को धरनास्थल से स्थानीय ग्राम पंचायत में चलकर चर्चा करने कहा. इसके बाद धरनारत ग्रामीण धरना छोड़ पंचायत भवन पहुंचे.

स्कूल शिप्टिंग रोकने का आश्वासन

करीब घंटे भर पंचायत भवन में आला अफसरों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने तत्काल सामानों की शिप्टिंग रोककर विद्यालय को मानपुर में ही यथावत रखने की मांग प्रमुखता से रखी. एसडीएम राहुल रजक ने इस दरमियान कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उन्हें मामले से अवगत कराया. कलेक्टर से चर्चा उपरांत प्रसासन की ओर से शिप्टिंग रोकने और शाला संचालन मानपुर में ही करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन फिलहाल स्थगित किया गया है.