अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार. अंबुजा सीमेंट कंपनी विस्तार के लिए 9 फरवरी को जनसुनवाई आयोजित की गई है. ग्रामीण कंपनी विस्तार को लेकर काफी आक्रोशित हैं. वही जिस गांव भद्रा पाली में कंपनी विस्तार करने वाली है, वहां जनसुनवाई न करके विघापीठ में किया जा रहा है.

बता दें कि सीमेंट संयंत्र और प्रशासन की मिली भगत के कारण ग्रामीणों को अभी तक जनसुनवाई की सूचना नहीं है. गुपचुप तरीके से  कंपनी का विस्तार करने अंबुजा विघापीठ के प्रांगण में जनसुनवाई की जा रही है. पर्यावरण विभाग द्वारा अंबुजा सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकरण के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से जनसुनवाई 9 फरवरी को आयोजित किया गया है.

वहीं आज दिनांक तक ग्राम भद्रा पाली व रवान की जनता को यह नहीं मालूम है कि जनसुनवाई आयोजित है. जिला प्रशासन पर्यावरण विभाग और अंबुजा सीमेंट संयंत्र के प्रबंधकों द्वारा गोपनीय तरीके से व्यवस्था के तहत यह जनसुनवाई अंबुजा विघापीठ के चारदीवारी के अंदर किए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है.

जब भद्रापाली गांव जाकर पता किया गया तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी ही नहीं थी. पर्यावरण के संबंध में गांव वालों ने बताया कि अंबुजा सीमेंट के निकलने वाले धुंए व बदबू से हम लोग परेशान हैं. कई बार प्रबंधन और सरकार से कह चुके हैं, पर हमारी सुनता कौन है. यह जनसुनवाई भी पूरी तरह सुनियोजित है. आम जनता प्रदूषण से मर जाए पर कंपनी व जिला प्रशासन को कोई चिंता नहीं है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री की पत्नी पुष्पा के गहने चोरी: स्टेट बैंक के लॉकर में रखे 1 करोड़ के गहने गायब, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई