अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार। जिले के ग्राम रीवाडीह के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रेत घाट चालू कराने की मांग की. कलेक्टर की अनुपस्थिति में उन्होंने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि रेत घाट बंद होने से उनके सामने रोजीरोटी की समस्या आ गई है. ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर से यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व रेत घाट का विरोध कर रहे हैं, जो उचित नहीं है, हम लोग चाहते हैं कि रेत घाट चालू हो. Read More – नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर विवाद जारी, अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस में पागलों की संख्या बढ़ गई है, चुनाव छोड़ पहले इनका इलाज कराएं

वहीं कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोग कलेक्टर के पास आए थे और रेत घाट बंद करने की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि रेत घाट से जलस्तर नीचे जा रहा है और ओवरलोड हाइवा चलने से सड़क भी खराब हो रही है.

अपर कलेक्टर तृप्ति गौते ने बताया कि आज ग्राम रीवाडीह के ग्रामीण उनके पास आए थे और रेत घाट चालू करने के लिए ज्ञापन दिया है. इसके कुछ दिन पूर्व भी एक आवेदन मिला था, जिस पर रेत घाट बंद करने की मांग की गई थी. दोनों ही आवेदन पर खनिज अधिकारी को घाट पर जाकर निरीक्षण करने और वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने कहा गया है. आज ग्रामीणों ने रेत घाट बंद होने से रोजी मजदूरी पर भी चिंता जताई है. इस पर भी विचार किया जाएगा और दोनों पक्षों की बात और खनिज अधिकारी के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद कलेक्टर के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.