मुंबई. अभिनेता विनय पाठक, विक्रम चटर्जी और स्मृति कालरा आगामी साइकोलॉजिकल रोमांस फिल्म ‘मेमोरी एक्स’ में नजर आएंगे. फिल्म समय और माइंडस्पेस के सिद्धांत की पड़ताल करती है. लेखक-निर्देशक तथागत मुखर्जी द्वारा तैयार किया गया है, जो अविनाबा घोष द्वारा निर्मित है. इसके सह निर्माता तानिया मुखर्जी, तथागत मुखर्जी और देबलीना प्रोडक्शन क्रिएशंस है.

यह आकर्षक कहानी ज्यादातर सिक्किम में फिल्माई गई है, अविनाश और श्रुति की कहानी के इर्द-गिर्द तीन अलग-अलग समय पर घूमती है. विक्रम और स्मृति क्रमश: अविनाश और श्रुति की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस जोड़ी के साथ विनय भी शामिल होंगे, जिन्हें आखिरी बार ‘स्पेशल ओपीएस’ और ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें – IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …

बंगाली फिल्म अभिनेता विक्रम, हिंदी मनोरंजन उद्योग में शुरूआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वे कहते हैं ‘मेमोरी एक्स’ मेरे लिए खास है क्योंकि यह मुझे एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमा का विस्तार करने का मौका देती है. मैं तथागत मुखर्जी के साथ इस तरह की अनूठी अवधारणा पर आधारित फिल्म के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं. ‘मेमोरी एक्स’ किसी भी अभिनेता के लिए एक ड्रीम स्क्रिप्ट है और मैं भाग्यशाली हूं कि यह मेरे पास आई. यह समानांतर टाइमलाइन की एक आकर्षक दुनिया है. मैं अब शूटिंग का इंतजार कर रहा हूं.”

अभिनेता विनय पाठक इस बात से सहमत हैं कि यह परियोजना एक प्रमुख मोड़ है. वह कहते हैं “मैं तथागत की हिंदी निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘मेमोरी एक्स’ का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. यह एक अद्भुत रूप से बुना हुआ साइकोलॉजिकल रोमांस है. यह उन फिल्मों से अलग है, जिनमें मैं अतीत में रहा हूं. यह एक अनूठी शैली पर आधारित है और सिनेमा में इससे पहले विषय वस्तु को ज्यादा नहीं देखा गया है.”

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, परवान चढ़ रहा माइशा और ईशान का प्यार …

स्मृति ने ‘मेमोरी एक्स’ को एक जटिल कहानी बताया है जो समय के समानांतर ट्रैक की खोज करती है. उन्होंने कहा “मैं इतनी अनोखी और अनसुनी चीज का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं.”

निर्देशक-लेखक तथागत मुखर्जी कहते हैं “‘मेमोरी एक्स’ एक ऐसी कहानी है जो समय और दिमाग के साथ चलती है. यह एक साइकोलॉजिकल-रोमांस है जो दर्शकों को यह सोचने के लिए मजबूर करेगी कि वे अपने स्वयं के हेडस्पेस और समय की प्रकृति के बारे में क्या जानते हैं.”

निर्देशक विक्रम चटर्जी, स्मृति कालरा और विनय पाठक जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करके खुश हैं. इस साइकोलॉजिकल रोमांस की शूटिंग सिक्किम में शुरू हो चुकी है.