Vinesh Phogat Disqualified. गोंडा सीट से भाजपा विधायक बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) में विनेश फोगाट को अयोग्य (vinesh phogat disqualified) घोषित किए जाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओलंपिक संघ के फैसले पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘अयोग्य ठहराए जाने की खबर विनाशकारी और हृदय विदारक है. आज का झटका दुखदायी है’
बता दें कि विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर राजनीतिक जगत से लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘विनेश फोगट की ओलंपिक में हार ने निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया है. उनका खेल करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व चैंपियन को हराने का गौरव हासिल किया है. यह दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह फिर से जीत हासिल करेंगी और हमेशा की तरह विजेता बनेंगी. हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ हैं.’
इसे भी पढ़ें : Vinesh Phogat Disqualified : योगी आदित्यनाथ समेत केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने बढ़ाया विनेश फोगाट का हौसला, कही ये बात
इस कारण अयोग्य घोषित हुई विनेश फोगाट
बता दें कि 50 किग्रा कैटेगिरी में खेल रही विनेश का वजन सौ ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें प्रतिस्पर्धा के अयोग्य करार दिया गया है. इस फैसले पर भारत ने औपचारिक तौर पर कड़ा विरोध जताया है. वहीं ओलंपिक संघ के इस फैसले के बाद अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक