दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात किया है. इस बात की जानकारी रेसलर विनेश फोगाट ने ट्वीट कर के दी है. विनेश फोगाट के साथ उनका पूरा परिवार भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आया था.

बता दें कि 27 साल की विनेश फोगाट ने हाल ही में अपना एल्बो सर्जरी करवाया है. टोक्यो ओलंपिक में विनेश से देश को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह पहले राउंड में ही बाहर हो गई थीं.

इसे भी पढ़ें – Akshay की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे रामायण के भगवान राम, कई फिल्मों में किया है काम …

विनेश ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज बढ़िया मुलाकात हुई. खेल के प्रति उनका प्रेम और उत्साह सीमाओं से परे है. खिलाड़ियों के लिए आपकी चिंता से मैं प्रभावित हुई हूं. अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालने और मुझसे-मेरे परिवार से मिलने का वादा पूरा करने के लिए शुक्रिया.

इसे भी पढ़ें – BB 15 : कोर‍ियोग्राफर फराह खान ने Afsana को लगाई जमकर फटकार, कहा- Dolly Bindra बनना है क्या? 

इस तस्वीर में विनेश के साथ उनकी मां और भाई भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक से निराश होकर जब विनेश फोगाट लौटी थीं, तब भी वह काफी सुर्खियों में रही थीं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर उन्हें सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, बाद में विनेश ने माफी मांग ली थी.