Wrestler Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर बीते कई दिनों से पहवान धरने पर बैठे हैं. पहलवान लगातार न्याय गुहार लगा रहे हैं. वहीं बीती रात पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बवाल हो गया. पहलवानों का आरोप है कि, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को गालियां दी. पहलवानों का कहना है कि, बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे. लेकिन पुलिस ने उनको उन बेड को लाने से मना कर दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कांग्रेस ने पहलवानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा है, ये हमारे देश की बेटियां हैं, जिन्होंने देश का मान रखा. हमें कई मेडल लाकर दिए. आज इनके साथ गृह मंत्री अमित शाह की पुलिस बदसलूकी कर रही है. इनका गुनाह बस इतना है कि ये शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं. मोदी जी, आप ऐसा अन्याय क्यों कर रहे हैं?
वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी सरकार कान खोल के सुन ले यदि सरकार पहलवानों का पानी व खाना रोकेगी तो हम दिल्ली का पानी रोक देंगे, दिल्ली के रास्ते रोक देंगे, दिल्ली की बिजली रोक देंगे। फिर सरकार ये मत कहना कि यह क्या हो गया?
दिल्ली पुलिस के डीएसपी के मुताबिक यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोमनाथ भारती प्रदर्शन स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे. उनके पास इसकी इजाजत नहीं थी जिसके लिए उनको मना किया गया. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और बेड लेने की कोशिश की जिसमें विवाद हुआ.
वहीं पहलवानों का आरोप है कि वहां पर पुलिसकर्मी शराब पीकर उनके साथ विवाद कर रहे थे और उनके साथ मार-पीट करने की कोशिश की. जिस पर पुलिस ने कहा, हमने उनको (पहलवानों) बोला है कि वह अपनी शिकायतें दें जिसपर हम निष्पक्ष जांच करेंगे. हम उन पुलिस वालों के खिलाफ भी जांच करेंगे जिनके खिलाफ आरोप है कि वह ड्यूटी के वक्त नशे में थे.
विनेश फोगाट ने इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, मुझे अपशब्द कहे गए और पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की, महिला पुलिसकर्मी कहां हैं?पूनिया की पत्नी संगीता ने भी आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनको धक्का दिया है.
पूनिया ने गुरुवार सुबह किसानों और उनके नेताओं से धरना स्थल पर एकत्र होने की अपील की. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी. हम किसानों को यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के लिए बुलाएंगे. हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रैक्टर या ट्रॉली. आपको जो भी मिले, यहां आ जाइए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक