एक्टर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) का आज Birth Anniversary है. विनोद उस समय में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉयज में से एक हैं. उनकी सादगी ने लोगों पर अपनी छाप छोड़ दी थी. विनोद मेहरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. बॉलीवुड में हमेशा से चॉकलेटी एक्टर्स को पसंद किया जाता है. विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने तीन शादियां की थीं, लेकिन फिर भी वो अकेले रह गए थे. विनोद मेहरा की एक्टिंग शानदार थी मगर फिर भी उन्हें कभी सुपरस्टार का ताज नहीं मिल पाया था.

बता दें कि विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी एक्टिंग की हमेशा तारीफ हुई, लेकिन एक्टर को कभी लीड रोल नहीं मिले. उनका फिल्मी करियर बहुत छोटा था, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. विनोद मेहरा सुपरस्टार बनने के लायक थे लेकिन उन्हें ये टैग कभी नहीं मिल पाया. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

इस कारण नहीं मिला सुपरस्टार का ताज

70 के दशक में विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं. हर कोई उनकी एक्टिंग का फैन हो गया था. डायरेक्टर उन्हें अपन फिल्मों में लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें हमेशा सेकंड लीड के किरदार के लिए ऑफर किया गया. उन फिल्मों में वो लीड रोल के हकदार थे. हमेशा सेकंड लीड रोल मिलने की वजह से उन्हें कभी सुपरस्टार का ताज नहीं मिल पाया.

लव लाइफ भी रही खराब

विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की लव लाइफ की बात करें तो वो कभी भी अच्छी नहीं रही. उन्होंने 3 शादियां की थीं. जिसके बाद भी उनकी जिंदगी में प्यार की कमी थी. विनोद ने पहली शादी मां की पसंद मीना ब्रोका से की थी. मीना से शादी के कुछ समय बाद विनोद एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को दिल दे बैठे थे. उन्होंने 16 साल छोटी बिंदिया से शादी भी की लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों 4 साल बाद ही अलग हो गए. बिंदिया से शादी टूटने के बाद विनोद ने किरण से शादी कर ली थी. विनोद और किरण के दो बच्चे भी हैं. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

रेखा से हुई थी सीक्रेट शादी

खबरों की माने, तो विनोद और रेखा ने कोलकाता में चुपचाप शादी कर लिया था. विनोद की मां को रेखा और उनका रिश्ता पसंद नहीं था. जब विनोद रेखा को पहली बार घर लेकर आए थे, तो उन्होंने बहुत बुरा बर्ताव किया था. जब रेखा उनके पैर छूने गई थीं, तो उन्होंने धक्का मारकर दूर हटा दिया था. जिसके बाद रेखा अपने घर वापस चली गई थीं. इस शादी को बाद में रेखा ने नकार दिया था. बता दें 45 साल की उम्र में ही 30 अक्टूबर 1990 को हार्ट अटैक की वजह से विनोद मेहरा का निधन हो गया था.