रायपुर I राजधानी रायपुर में 8 दिन से एक अनूठा आंदोलन चल रहा है. यह आंदोलन पेट्रोल की कीमतों के खिलाफ जनआक्रोश का है. आंदोलन में पेट्रोल पंपों की डमी बनाकर चौक चौराहों पर न सिर्फ़ खड़ा किया जा रहा है, बल्कि ये पम्प की ड़मी सड़क पर चला कर विरोध दर्ज कर रही है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और पेट्रोल की 100 रुपए से पार होती कीमतों पर कटाक्ष किया गया है. साथ ही पम्प की हर डमी के अंदर भाजपा के बड़े नेताओ का मुखौटा लगाकर एक युवा खड़ा है, जिनमें नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रमन सिंह समेत भाजपा के दर्जन भर नेताओं के मुखौटा युक्त युवा खड़े है. ये पम्प जैसे दिखने वाले हूँबहू 6 फ़िट के डमी है.

यह अनूठा आंदोलन सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है. अरविंद केजरीवाल पंजाब नामक पेज पर भी ये विडियो अपलोड कर पेट्रोल वृद्धि का विरोध दर्ज किया गया है. संभवतः पंजाब इकाई ने इस वीडियो को अपने पेज पर अपलोड किया. उसे अब तक 58 लाख लोगों ने देखा है. 1 लाख 20 हजार लोगों ने शेयर किया है. 20 हज़ार लोगों ने कमेंट किया है साथ ही 4 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. गुजरात के 20 न्यूज़ चैनल ने भी इस वीडियो को अपने पेज पर अपलोड किया. जिसे 19 लाख लोगों ने देखा. 18 हज़ार लोगों ने शेयर किया. 87 हज़ार लोगों ने लाइक़ किया. 38 सौ लोगों ने कमेंट किया है.

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के प्रथम दिन कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के पेज से लाइव किया गया था, उसे भी 10 लाख लोगों ने देखा है. लगभग 14 हज़ार लोगों ने शेयर किया है. 3 हज़ार लोगों ने कमेंट किया और 14 हज़ार लोगों ने लाइक़ भी किया है. साथ ही कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक पर अपलोड किया है. जिसे अलग अलग पेजों पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है. कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज़्यादा लोग इस विडियो को अब तक देख चुके है.

विगत 8 दिन से पेट्रोल मूल्य वृद्धि का विरोध जारी है. प्रथम दिन पेट्रोल पम्प की डमी बना जयस्तम्भ चौक से कोतवाली चौक, दूसरे दिन नगर घड़ी और कचहरी चौक, तीसरे दिन शहीद भगत सिंह चौक, चौथे दिन तेलीबांधा मरीन ड्राइव, पाँचवें दिन शंकरनगर टर्निंग प्वाइंट, छटवे दिन साइकिल रैली निकाल विरोध दर्ज किया. सातवें दिन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के घर पहुँच बेसरम के फलो से बना गुलदस्ता साथ ही 1 लीटर पेट्रोल भेंट कर विरोध दर्ज किया. आठवें दिन पीसीसी द्वारा निर्धारित पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में तेलीबांधा स्थित जयजवान पेट्रोल पम्प पर पम्प की डमी रख बरसते पानी में विरोध दर्ज किया.

आज जब पूरा देश महामारी से जूझ रहा है. लोगों का रोज़गार व्यवसाय बंद है. ऐसे समय में केंद्र में बैठी मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल की बेतहाशा मूल्य वृद्धि बहुत ही दुःख और शर्म का विषय है. ऐसे हालात में केंद्र सरकार को आम जनता को राहत देना चाहिये, तो ये लोग महंगाई बढ़ाकर आम जन का जीवन और कठिन कर रहे है. ये सिर्फ़ डीज़ल पेट्रोल में नहीं, बल्कि सभी खाघ सामग्री महंगी कर दी है. मोदी सरकार इतनी असंवेदनशील हो गई है कि कोरोना की दवा वैक्सीन, ऑक्सीजन पर भी GST लगा मुनाफ़ा कमा रही है, जो बहुत ही निंदनीय है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material