रायपुर. जोगी कांग्रेस के युवा विंग के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कांग्रेस का हाथ थामते ही अजीत जोगी और जनता कांग्रेस पार्टी की दामन को दागदार बताया है. कांग्रेस प्रवेश के समय विनोद तिवारी ने कहा कि वह लगातार 18 से 20 सालों से सक्रिय राजनीति में है.

वह भावुक होकर जोगी के साथ चले गए थे लेकिन जोगी ने पार्टी भाजपा के फायदे के लिए बनाया था और उनका मुख्य उद्देश्य भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने का था. जिससे वह उनके सभी समर्थक व्यथित थे तो उन्होंने कांग्रेस प्रवेश कर लिया और कहा कि मैं अपने घर वापस आ गया हूं.

बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसढ़ के लिए और बड़ा झटका है. जेसीसी(जे) के युवा विंग के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अजीत जोगी का साथ छोड़ भूपेश बघेल का हाथ थाम लिया है. विनोद तिवारी ने आज पाटन में भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस प्रवेश किया है.

विनोद तिवारी के साथ जनता कांग्रेस में जुड़े 50 अन्य कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले इसी महीने ही कुछ और बड़े नेता जोगी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो हुए थे. बताया जा रहा है कि विनोद तिवारी का साथ छोड़ना अजीत जोगी के लिए बहुत बड़ा झटका है.