मनोज यादव, कोरबा। दर्री के झाबु जंगल में बहरी सीक काट रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं समेत कई लोगों को अपना घायल करने वाला खूंखार भालू को 24 घंटे बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया. रविवार को नवापारा गांव में रहने वाली दो वृद्ध महिला लक्ष्मीनिया (70) व पुनिया (65) पर एक हिंसक भालू उस वक्त हमला कर दिया, जब वह झाड़ू बनाने फुल बहरी काट रहे थे. हमले में पुनिया बाई बुरी तरह घायल हो गए. वहीं लक्ष्मीनिया को घसीट कर जंगल की ओर ले गया था. लापता महिला की लाश 24 घंटे बाद सोमवार को जंगल में मिली.

बिलासपुर के कानन पेंडारी से पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने रेस्क्यू किया. इस दौरान जंगल में लापता महिला लक्ष्मीनिया की लाश मिली. करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइज कर भालू को बेहोश करने में टीम सफल रही. बेहोश अवस्था में पिंजरे में बंद कर भालू को कानन पेंडारी बिलासपुर ले ले जाने की तैयारी की जा रही है.

मृतका लक्ष्मीनिया के परिजनों ने बताया कि लाश को तलाशने पूरी रात जंगल में वन विभाग की टीम लगी रही. सुबह भालू लाश के पास ही बैठा रहा. जेसीईबी की मदद से वहां तक पहुंचे तब जाकर भालू को भगाने की कोशिश किया. उसके बाद भी वो लाश को छोड़कर नहीं भागा. काफी मशक्कत के बाद भालू को भगाया गया, तब जाकर शव को खाट से लेकर गांव लेकर आए.

देखिये वीडियो-