Tehreek-e-Labbaik Pakistan Protest: पाकिस्तान के मुरीदके में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रदर्शनकारियों और पुलिस, रेंजर्स के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों कई जवानों और प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. वहीं, प्रदर्शनकारियों को गोलीबारी से पाकिस्तान के कई इलाकों में आक्रोश और गुस्सा फैल गया है. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐ जालिमों तुम नहीं छोड़ेंगे.
पंजाब अधिकारियों के अनुसार, इस हिंसा में 5 लोग मारे गए, जिनमें एक पुलिस अधिकारी शामिल है, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से मालूम होता है कि हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है. उधर अपने ही नागरिकों पर इस व्यापक कार्रवाई को लेकर कई इलाकों में आक्रोश और गुस्सा फैल गया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना का कार्रवाई को कई सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी दावा कर रहे हैं कि सेना सीधे उनके लोगों को गोली मार रही है.
70 लोगों को कुचल दिया गया
कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने दावा किया कि पुलिस ने उसके समर्थकों को गोली मारी है. इतना ही रेंजर्स ने बख्तरबंद वाहन से 70 लोगों को कुचल दिया है जिससे कई लोग घायल भी हुए हैं. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक मुरीदके में पुलिस और रेंजर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है.
50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने यातीम खाना चौक, चौबुर्जी, आजादी चौक और शाहदरा जैसे प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. पुलिस ने खारियां शहर में जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए गड्ढा खोद दिया है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सराय आलमगीर में झेलम पुल के पास और चेनाब नदी के वजीराबाद की ओर भी गड्ढे खोदे गए हैं.
टीएलपी के प्रवक्ता ने क्या कहा?
टीएलपी के प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’ को रोकने के लिए मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने अपमानजनक हथकंडे अपनाए हैं. टीएलपी के कार्यकर्ताओं पर जुल्म बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाना पाकिस्तान में अपराध बन गया है.
TLP ने बुलया था ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’
इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था. कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया गया था. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ने शुक्रवार को ‘लब्बैक या अक्सा मिलियन मार्च’ बुलाया था जिसने अब हिंसक रूप ले लिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक