मुंबई. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में चल रही वोटों की गिनती से नतीजे काफी हद तक स्पष्ट हो गए है. लेकिन इन नतीजों में सबसे ज्यादा चौकाने वाले नतीजे वो है जिसमें इन दोनो राज्यों के कद्दावर कहने जाने वाले नेता हार की कगार पर खड़े है.

हरियाणा के एलनाबाद से अभय सिंह चौटाला पीछे चल रहे हैं. आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट भी पीछे चल रही हैं. कैथल से कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला पीछे चल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के शोलापुर सेंट्रल सीट से परिणिती शिंदे भी पीछे चल रही हैं. हरियाणा में दुष्यंत सिंह चौटाला अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, मंत्री रामविलास शर्मा, कविता जैन, कृष्णा बेदी और कैप्टन अभिमन्यु पीछे चल रहे हैं.

हरियाणा में बहुमत से दूर BJP-Congress, शुरू हुई सेटिंग की तैयारी

वहीं महाराष्ट्र से पंकजा मुंडे अपनी सीट से पीछे चल रही हैं. यहां उनके चचेरे भाई एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा परिणिति शिंदे भी अपनी सीट से पीछे चल रही हैं.