Bihar News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि,’ झारखंड में चुनाव है और वहां हमलोग चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. बिहार में भी उपचुनाव है. उन्होंने यह दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. बिहार उपचुनाव में भी परिणाम साफ है, यहां सभी चार सीट महागठबंधन जीत रहा है.’
सीएम नीतीश पर बोला हमला
बातचीत के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे तेजस्वी यादव द्वारा जेपी नड्डा के पटना आने पर विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने को लेकर सवाल किया तो इसके जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘यह पुरानी मांग है. यह आम लोगों की ही मांग नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग थी. उन्होंने ही सबसे पहले विशेष से आज के दर्जे को लेकर धरना प्रदर्शन करवाया था. अब अलग बात है कि सरकार में आने के बाद वे चुप हैं.’
ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, जम्मू-कश्मीर में हो रहे हमले के लिए राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार
अपराध रोकना सरकार की जिम्मेदारी
वहीं, मीडिया कर्मियों ने उनसे गया के इमामगंज में हम प्रत्याशी के प्रचार गाड़ी पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हमले को लेकर सवाल पूछा तो मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘आरोप लगाना अलग बात है. प्रदेश और देश में उनकी सरकार है. पूरे मामले की जांच करवा लें, जो भी दोषी हो उसे सजा दी जाए. इसमें आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. इसे रोकना सरकार की ही जिम्मेदारी है.’
ये भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचार तो नहीं गया, लेकिन BJP का ऑफिस जरूर खुल गया’, नोटबंदी बरसी पर तेजस्वी ने केंद्र पर बोला हमला
अंत में जब उनसे यह सवाल किया गया कि बीच-बीच में यह सुनने को मिलता है कि आप एनडीए के साथ जा सकते हैं, इसपर मुकेश सहनी ने कहा कि, ‘हम किसी भी गठबंधन में नहीं जा रहे हैं और नहीं जाएंगे. हम मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ हैं और रहेंगे.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें