सूरजपुर- सूरजपुर जिले में टिकट के दावेदारों के बीच कांटे की प्रतिस्पर्धा के बीच एक भाजपा नेता का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में भाजपा नेता ने अपने प्रतिद्वंदी टिकट के दावेदार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है और भाजपा संगठन के आला नेताओं को सेट कर लेने का आरोप लगाया है. वायरल ऑडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में भाजपा नेता और सूरजपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता और एक और भाजपा नेता सुभाष राजवाड़े के बीच बातचीत के अंश हैं.ऑडियो में बातचीत की शैली आपत्तिजनक है,इसलिये हम आपको ये नहीं सुना सकते,लेकिन यह ऑडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है,जिसमें भाजपा की अंदरूनी प्रतिस्पर्धा खुलकर सामने आ गई है.
दरअसल सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा में टिकट को लेकर भाजपा नेताओं के बीच जोरों की प्रतिस्पर्धा चल रही है और दावेदार अपना नंबर बढ़ाने के साथ-साथ दूसरे दावेदारों के पर कतरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं. जो ऑडियो वायरल हो रहा है,उसमें गिरीश गुप्ता और सुभाष राजवाड़े के बीच आपस की चर्चा में इस बात का जिक्र है कि पूर्व जिलाध्यक्ष इन दिनों बहुत खुश नजर आ रहें हैं और इसके पीछे की असली वजह ये है कि उसने संगठन के एक आला नेता को सेट कर लिया है.
इस विवादास्पद ऑडियो के बारे में जब हमने जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता से बातचीत करने की कोशश की,तो उनका मोबाइल नंबर स्विच्ड ऑफ मिला.बहरहाल अब देखना होगा कि इस वायरल ऑडियो का सूरजपुर जिले की स्थानीय राजनीति पर क्या असर आने वाले दिनों में होता है.