Mahakumbh 2025, शिखिल ब्यौहार, महाकुंभनगर. महाकुंभ के दौरान संगम में श्रद्धालुओं का स्नान लगातार जारी है. कुंभ मेले के भव्यता की चर्चा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है. इस आयोजन में देशभर से तो लोग आ ही रहे हैं. साथ ही सात समंदर पार के लोग भी संगम नगरी में पधार रहे हैं. जहां लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान कर रहे हैं. साथ ही यहां पर पधारे साधु-संतों का भी दर्शन कर रहे हैं. इस बीच महाकुंभ में कई ऐसे वायरल बाबाओं का भी क्रेज चल रहा है. ऐसे ही एक बाबा हैं महाकाल गिरी. जिनका वीडियो सोशल मीडीया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये बाबा वीडियो में अपने चिमटे से यूट्यूबर्स की पिटाई करते दिख रहे हैं. इनके इस वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. मारपीट के कारण सोशल मीडिया पर ये बाबा जमकर ट्रोल हो रहे हैं. महाकुंभ में आए ये बाबा रोजाना किसी न किसी को पीटते दिखाई देते हैं. इसमें सबसे ज्यादा पिटने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स हैं या यूट्यूबर्स हैं. Lalluram.com से बाबा महाकाल गिरी ने बात की और चिमटे से लोगों की पिटाई के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी.

इसे भी पढ़ें : इसे भी पढ़ें : महाकुंभ आपको बुला रहा है… संगम नगरी में उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक मौजूद है पूरा भारत, आध्यात्म और आस्था का होगा अकल्पनीय अनुभव

मार भी प्रसाद है- बाबा

उन्होंने लल्लूराम को बताया कि गलत बात और परेशान करने वालों को प्रसाद मिलता है. उनका कहना है कि महात्मा की मार भी प्रसाद ही है. सीख भी संत ही देते हैं. 30 सालों से एक हाथ ऊंचा कर कर तप कर रहे हैं. हम किसी को मार रहे हैं तो उसके पीछे भी उसका कल्याण है. मार भी प्रसाद है.