सत्यपाल सिंह,रायपुर। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के 7 निजी अस्पतालों में कोरोना का फ्री में इलाज हो रहा है. राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि इलाज का खर्च अस्पताल खुद वहन करेंगे. इस मैसेज को पढ़ने के बाद लोग यह पूछ रहे हैं कि क्या यह खबर सही है ? क्या सच में यहां मुफ्त में कोरोना का इलाज होगा ? ऐसे ही तरह-तरह के कई सवाल लोगों के जहन में उठ रहे है और सवाल हम तक भी पहुंच रही है. तो चलिए आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में बताते हैं.

दरअसल कोरोना की मुफ्त इलाज का दावा करने वाली यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फेक और झूठी खबर है. छत्तीसगढ़ स्टेट फेक न्यूज़ कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग सेल ने इस मैसेज को फेक न्यूज घोषित किया है. फेक न्यूज घोषित कर बकायदा इसका पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि फेक न्यूज का ठप्पा लगा हुआ है.

बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में इलाज और वायरस से जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं. इसलिए जब तक आपको उसकी सच्चाई न पता हो, तब तक बिना सोंचे समझे उस वायरल मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें. खुद जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक करें.