रायपुर। इंटरनेट सेंसेशन सहदेव दिरदो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होने स्वेग में एक गाना गया है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले वो ‘बचपन का प्यार’ गाने से फेमस हो गए थे. जिसके बाद उनकी बादशाह के साथ एक एल्बम भी आई थी.

इस वीडियो में सहदेव बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में बचपन का प्यार…गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सहदेव बड़ी ही खूबसूरत जगह पर बचपन का प्यार गाना गाते हुए डांस स्टेप्स भी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो ने इस साल की शुरुआत में 2019 के गीत बचपन का प्यार गाकर लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की थी. अब अपने इंस्टाग्राम पर सहदेव ने एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह बचपन का प्यार गाना गाते हुए और पूरे जोश में उस पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

देखें Video: