रायपुर.  गुटीय संघर्ष का आमतौर पर पुलिस  थानों में निपटारा होता है, लेकिन राजधानी के सिटी कोतवाली में बुधवार शाम को अलग ही नजारा था. विवाद की वजह से पहुंचे दो  गुटों के गुर्गों के बीच थाने में मारपीट शुरू हो गई. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिस अधिकारी ही लाठी उठाकर मारपीट कर रहे लोगों पर भांजने लगे. पहले गुर्गों के बीच और उसके बाद पुलिस के लाठी भांजने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

दरअसल, कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर और जाफर के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया, जिसकी शिकायत करने दोनों अपने समर्थकों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंच थे. दोनों अपनी रिपोर्ट पहले लिखाने के लिए पुलिस पर दबाव बना रहे थे. इसी बीच एक बार फिर एजाब ढेबर और जाफर के बीच विवाद हो गया. दोनों के समर्थक थाने में ही भिड़ गए. एक-दूसरे एक साथ मारपीट करने लगे. पुलिस ने ढेबर और जाफर के समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुए. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस मामले पर एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर बताया कि एजाज ढेबर और जाफर के बीच आपसी विवाद हुआ था. जिस पर दोनों पक्ष थाने में आए थे, लेकिन थाने में ही मारपीट करने लगे, जिसकी वजह से लाठीचार्ज किया गया. दोनों पक्ष के खिलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=o3LMoSo0lQs[/embedyt]