संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन के जंगलों में विभाग के कर्मचारियों के शराब के नशे में मदमस्त होकर थिरकने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ताजा मामला साटापानी वनरक्षक रोहिताश सिंह राठौर निवासगृह कमरे के बाहर का सामने आया है. जहां विभागीय कर्मचारी अन्य लोगों के साथ छत्तीसगढ़ी गाने के धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. अब सवाल यह है कि ऐसे क्षेत्र में जहां ध्वनि विस्तारकों को प्रयोग करना प्रतिबंधित है, वहां जंगली जानवरों और पेड़ों की सुरक्षा के लिए नियुक्त वनरक्षक खुद इस तरह की मस्ती में लग जाएं, तो वन्य प्राणियों समेत वन संपदा की सुरक्षा कैसे करते होंगे.

डीएफओ करेंगे कार्रवाई

मामले में एटीआर कोर जोन के एसडीओ डीएन त्रिपाठी ने कहा कि मामला डीएफओ के संज्ञान में आने के बाद रेंज ऑफिस से जांच कराई जा रही है. इसमें वनरक्षक तो नहीं थे, लेकिन उनके कुछ रिश्तेदार और गांव के लोग शामिल हैं. जांच के उपरांत रिपोर्ट के आधार पर डीएफओ आगे की कार्रवाई करेंगे.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8Pb6o1KKvHc[/embedyt]