कोरबा। 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच पहुंचे कांग्रेस विधायक के खिलाफ सामाजिक लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

गोड़वाना पार्टी द्वारा पाली के शिवमंदिर के पास 32% आरक्षण की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा के खिलाफ लोगों ने मोहित केरकेट्टा चोर है, चोर है. मोहित केरकेट्टा मुर्दाबाद-मुर्दाबाद,आदिवासी विधायक मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे.

इस संबंध में जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्यों से बात की तो उनका कहना था कि कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों के उग्र हो जाने की वजह से ऐसी स्थिति बनी. दरअसल, आरक्षण को लेकर विधायक की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आने से समाज के लोगों में नाराजगी है. विरोध-प्रदर्शन के बीच गोगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम की समझाइश के बाद लोग शांत हुई.

देखिए वीडियो –

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :