VIRAL VIDEO: जब कुछ छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और फिर वह बिना पढ़े ही परीक्षा में पास होना चाहते हैं तो चीटिंग करने का तरीका ढूंढने में लग जाते हैं. स्कूल में छात्रों द्वारा नकल करने की शिकायत तो हम अक्सर सुनते आए हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही चीटिंग का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन हुआ है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे इस स्टूडेंट ने तो आपदा को अवसर में तब्दील कर लिया.
हम सभी जानते हैं कि कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ने जब से भारत में अपने पैर पसारे हैं तभी से मास्क, सैनीटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के नियम एक बार फिर लोग मानने को मजबूर है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो मास्क का गलत का फायदा उठाते हैं. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही कुछ सामने आया है, जिसमें एक छात्र ने एग्जाम में नकल के लिए मास्क का इस्तेमाल किया.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई सारे छात्र एकसाथ एग्जाम देने के लिए बैठे हैं और दिए गए प्रशनों के उत्तर के लिए बैठे हैं, लेकिन उनमें से तभी एक छात्र नकल के लिए ऐसा कुछ करता है. जिसे देखकर आपका माथा चकरा जाएगा क्योंकि स्टूडेंट ने मास्क के अंदर आंसर लिखे थे, जिससे देखकर वह अपने आंसर लिखता जा रहा था और उसे देखकर पीछे बैठा छात्र हैरान होकर हंसने लगता है.
ये देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर इस जुगाड़ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ ‘ कोई कल्पना ही नहीं कर सकता कि नकल इस प्रकार भी हो सकती है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस छात्र ने आपदा को अवसर में तब्दिल कर दिया.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे आपको नकल का ये जुगाड़ कैसा लगा कमेंट करके हमे जरूर बताइएगा.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक