क्या आपने कभी किसी कुत्ते को गाड़ी पार्क कराते हुए देखी है? आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे है तो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में कुत्ते ने अपने मालिक की गाड़ी पार्क कराई है. मालिक के घर की सुरक्षा करने से लेकर जासूसी तक के तमाम काम आपने कुत्तों को करते देखा होगा, लेकिन कुत्तों की मदद से कभी किसी को गाड़ी पार्क करते नहीं देखा होगा.
ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता पार्किंग सेंसर का काम करता दिख रहा है. ये वीडियो Humor And Animals ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीछे खड़ा कुत्ता ड्राइवर को गाड़ी पार्क करने में मदद करता दिख रहा है. वीडियो में कुत्ता ड्राइवर को गाड़ी पीछे करना लगातार इशारा करता दिखता है और गाड़ी के फुटपाथ के निकट आने पर रुकने का संकेत करता है.
the best barking sensor you can get pic.twitter.com/Lyz8uyW0nY
— Humor And Animals (@humorandanimals) May 19, 2021
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक