संदीप ठाकुर, लोरमी. अगर आपके पास कोई हुनर है तो सोशल मीडिया आपको रातो रात स्टार बना सकता है. कुछ इसी तरह का कमाल कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के विदिशा के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू की जिंदगी में हुआ अपने खास डांस के अंदाज से संजीव श्रीवास्तव सुर्खियों में आ गए थे. कुछ इसी अंदाज में मुंगेली जिले के लोरमी का रहने वाला एक कपल इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है. राजेन्द्र तिवारी और उनकी पत्नी रोशनी का ये गाना लोग जमकर सुन रहे हैं.
देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CuuQlz9tlRg[/embedyt]