स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे मैच में कप्तान कोहली ने कुछ रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. विराट ने पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 14 रन बनाते ही द्रविड़ से आगे निकल गए. कोहली के नाम अब 7 टेस्ट मैचों में 626 रन हो गए हैं. वहीं द्रविड़ ने 22 पारियों में 29.71 की औसत से 624 रन बनाए थे. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाया था. कोहली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 35 और 18 रन बनाए थे.
जानिए, दक्षिण अफ्रीका में किस भारतीय बल्लेबाज ने कितने रन बनाए
1. सचिन तेंदुलकर- 28 पारियों में 1161 रन, औसत-46.44, शतक-5, अर्धशतक-3
2. विराट कोहली- 7 टेस्ट मैचों में 626 रन*, शतक-2, अर्धशतक-2
3. राहुल द्रविड़- 22 पारियों में 624 रन, औसत-29.71, शतक-1 और अर्धशतक-2
4. वीवीएस लक्ष्मण-18 पारियों में 566 रन, औसत-40.42, अर्धशतक-4
5. सौरव गांगुली- 17 पारियों में 506 रन, औसत 36.14, अर्धशतक-4
इसे भी पढे़ं : इस दिग्गज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम में पोस्ट कर प्रशंसकों को दी जानकारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक