रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के ट्विट का उनके फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. शायद यही वजह है कि विराट भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. विराट ने इस बार जो ट्विट किया है. उसे देखकर आप भी गर्व महसूस करेंगे. दरअसल विराट ने इस बार स्वच्छता को लेकर ट्विट कर संदेश दिया है. विराट ने अपने ट्विटर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा का विडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि,देखिए क्या ऐसे लोग हमारे देश को साफ रखेंगे.
कोहली ने आगे लिखा है कि देखिए इन लोगों को कैसे रास्ते में गारबेज रास्ते में फेंक रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे लोगों को रास्ते में कचरा फैलाते देखते हैं तो उन्हें समझाएं और जागरुक करें. बता दें कि वीडियो में अनुष्का थोड़ी तल्ख नजर आ रही हैं. और कार सवार लोगों को साफ-सफाई को लेकर नसीहत देती दिख रही हैं. अनुष्का गाड़ी सवार लोगों से कह रही हैं कि आपने रास्ते में कचरा क्यों फेका. इस तरह गलियों में प्लासिट और कचरे नहीं फेकना चाहिए. कृप्या डस्टबिन का इस्तेमाल करें.
https://twitter.com/imVkohli/status/1007952358310055937
कोहली के ट्विट के बाद ट्विट पर जवाब देते हुए राज्य सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अनुष्का की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि अनुष्का शर्मा बहुत बढ़िया. ये हमारा देश है इसलिए ये हमारी जिम्मदेारी है कि हम इसे स्वच्छ रखें.
Well done @AnushkaSharma
It’s our country, let us all share the responsibility to make it better. Remember #FundamentalDuties #ChaltaHaiNahinChalega @imVkohli @narendramodi https://t.co/DYBOSRRpLs— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) June 16, 2018
इतना ही नहीं इस ट्विट पर मशहूर डॉयरेक्टर करन जोहर ने भी अनुष्का की तारीफ की है.
https://twitter.com/karanjohar/status/1007952901338292224
बता दें कि भारत को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के वर्ष से ही स्वच्छता को लेकर इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत वर्ष 2014 में की थी और कई जाने मानी हस्तियों को इस अभियान के लिए ब्रांड अंबेसडर भी बनाया था.