IND vs NZ World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये बता दिया कि वनडे किक्रेट का बादशाह कोई और नहीं खुद विराट हैं. उनसे बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है. विराट ने इस अहम मुकाबले में 50 वनडे सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. कोहली वनडे में शतकों के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं. इतना ही नहीं कोहली ने कई और रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. विश्वकप में विराट कोहली की ये तीसरी सेंचुरी है.

इस विश्वकप में कोहली का बल्ला जमकर बोला है. कोहली ने इस विश्वकप में 3 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी जमाई है. जिसके बदौलत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फार्म को बरकरार रखते हुए शानदार 117 रन की पारी खेली. कोहली विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. कोहली के नाम इस विश्वकप में 711 रन दर्ज हो गए हैं.

शतकों का रिकार्ड ध्वस्त

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं. विराट के नाम अब वनडे में 50 शतक हो गए हैं. विराट ने मात्र 279 पारी में ये कारनामा किया है. वहीं सचिन ने 49 वनडे शतक लगाने के लिए 452 पारियां खेली थी.

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन

सचिन के नाम एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का था. जिसे कोहली ने ध्वस्त कर दिया है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे. तब उनका औसत 61.18 का रहा था. कोहली के नाम 10 मैच में 711 रन दर्ज हो गए हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा रन

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी कोहली ने रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है. कोहली तीसरे पायदान पर आ गए हैं. वनडे में सचिन के नाम 18426 रन, कुमार संगाकारा के नाम 14234 रन और विराट कोहली के नाम 13794 रन दर्ज हो गया है. इसके अलावा पोंटिंग के नाम 13704 रन और सनथ जयसूर्या के नाम 13430 दर्ज है.

जड़ा 80वां शतक

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 80 शतक पूरे कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाए हैं. दिग्गजों की इस लिस्ट में 80 शतकों के साथ धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें