स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-11 तो कब का खत्म हो गया, और अब टीम इंडिया एक बार फिर से अपने अभियान की शुरुआत कर रही है, जहां क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड के साथ 2 टी-20 मैच की सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत बस कुछ देर से होने जा रही है, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला अभी रात 8.30 बजे से शुरू हो जाएगा, और इस मैच पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखेगी, तो वहीं भारतीय टीम के लिए ये टी-20 मुकाबला भी बहुत खास है, साथ ही विराट कोहली एक बड़ा कारनामा भी कर सकते हैं। और अगर ऐसा करने में कोहली कामयाब हो गए तो वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टीम इंडिया के लिए मैच है खास
दरअसल भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही मैदान पर उतरेगी, वो टीम इंडिया का 100वां इंटरनेशनल टी-20 मैच होगा, और इस मुकाबले को टीम इंडिया खास बनाना चाहेगी, इतना ही नहीं भारतीय टीम के पास आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अपनी तैयारियों को परखने का भी अच्छा मौका है, जिससे वो इंग्लैंड खिलाफ होने वाली सीरीज में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरें।

कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
वैसे देखा जाए तो विराट कोहली का कद मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है, मैच दर मैच कोहली नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, दुनिया के धुरंधर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं, आयरलैंड के खिलाफ जैसे ही सीरीज की शुरुआत होगी विराट कोहली पर उनके फैंस की नजर रहेगी, क्योंकि अगर कोहली महज 17 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज और पहले बल्लेबाज बन सकते हैं, दरअसल विराट कोहली के पास इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का मौका है। विराट कोहली ने अभी टीम इंडिया से 57 टी-20 मैच खेले हैं, और जैसे ही आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे वो उनका 58वां टी-20 मैच होगा, कोहली के अभी इंटनरेशनल क्रिकेट में 1983 रन हैं, और वो 2000 रन से महज 17 रन दूर हैं, अगर कोहली आयरलैंड के खिलाफ इस पहले टी-20 मैच में ही 17 रन बना देते हैं तो वो 58 टी-20 मैच में ही 2000 रन बना देंगे, और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे, कोहली से पहले अभी इंटरनेशनल टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैक्कुलम 2000 रन बना चुके हैं, लेकिन मैक्कुलम ने अपने 2000 हजार रन पूरे करने के 66 मैच खेले, तो वहीं मार्टिन गुप्टिल को इसके लिए 68 मैच खेलने पड़े, जबकि विराट कोहली के पास मौका है कि वो महज 58 मैच में ही ये करिश्मा कर सकते हैं, अब देखना ये है कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में कमाल कर पाते हैं या नहीं।