स्पोर्ट्स डेस्क– साउथ अफ्रीका के खिलाफ भले ही टीम इंडिया को टेस्ट मैच की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती दोनों ही मैच में टीम का खराब खेल देखने को मिला। लेकिन साल 2017 में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। साल 2017 में टीम इंडिया और कप्तान कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है इस बात को खुद आईसीसी ने भी माना है।

आईसीसी अवॉर्ड में कोहली का जलवा
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में साल 2017 में पूरे साल शानदार खेल दिखाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। इतना ही नहीं आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी भी विराट कोहली को ही दी गई है।

जानिए 2017 में कोहली का खेल
पहली बार सर गैरी सोबर्स अवॉर्ड पाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में टोटल 26 मैच में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक भी लगाए हैं।
वहीं पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने टोटल 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 75.64 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। कोहली ने साल 2017 में 3 डबल सेंचुरी के साथ-साथ 5 शतक भी लगाए हैं।
टी-20 में भी साल 2017 में कोहली का खेल शानदार रहा है। विराट कोहली ने पिछले साल 10 मैच में 152 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 299 रन बनाए हैं। जिसमें 82 के हाई स्कोर के साथ ही 2 हाफ सेंचुरी भी जड़े हैं।

कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान हैं।
टेस्ट मैच – 65 टेस्ट मैच में 53.51 के औसत से 5459 रन बनाए हैं। जिसमें 21 शतक लगा चुके हैं।

वनडे मैच– 202 वनडे मैच खेलते हुए 55.74 की औसत से 9030 रन बनाए हैं। जिसमें 32 शतक लगा चुके हैं।

टी-20 मैच– 55 टी-20 मैच में 52. 86 के औसत से 1956 रन बना चुके हैं। जहां 18 अर्धशतक लगाए हैं।