स्पोर्ट्स डेस्क- विराट कोहली आज क्रिकेट के बहुत बड़े स्टार हैं, उनकी बल्लेबाजी की दुनिया दीवानी है। उनके खेल में दम है इसीलिए तो आज टीम इंडिया के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए लोग कोई मौका नहीं गंवाते हैं। और आज इसी का नतीजा है कि कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा हो गई है। कि अब उन्हें दूसरे देश से खेलने ना सही घूमने के लिए ही बुला रहे हैं।
कोहली को मिला खास इन्विटेशन
टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है जहां टी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है। और पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस टी-20 ट्राई सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नहीं गए हुए हैं। वो पूरी तरह से आराम के मूड में है। कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं तो उनके फैंस थोड़ी मायूस हैं, क्योंकि कोहली का खेल उन्हें देखने को नहीं मिल रहा है। इसी बीच श्रीलंका के खेल मंत्री दयासीरी जयसेकेरा ने कोहली अपने देश आने का लिए कहा है, जयसेकेरा ने कहा है कि मैं कोहली को खेलने का न्योता नहीं दे रहा हूं, बल्कि मैं चाहता हूं कि कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कुछ दिन श्रीलंका में गुजारें। खेल मंत्री ने आगे कहा कि शादी के बाद वो अभी तक श्रीलंका नहीं आए हैं। कपल हमारे देश का मेहमान बन सकते हैं । यहां देखने के लिए कई अच्छी जगहें हैं।
कोहली के फैन हैं जयसेकेरा
दरअसल श्रीलंका के खेल मंत्री जयसेकेरा कोहली के बहुत बड़े फैन हैं, और पिछले साल अगस्त में भारत- श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान खास तौर पर विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने आए थे।
कोहली ने अभी नहीं दिया कोई रिएक्शन
श्रीलंका के खेल मंत्री के इस इन्विटेशन पर विराट कोहली ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। कोहली पूरी तरह से रेस्ट के मूड में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की पिछले साल ही शादी हुई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई। जिसके बाद ये कपल स्विजरलैंड हनीमून के लिए गया था।