स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच के सीरीज की शुरुआत में बस गिने चुने दिन ही बचे हैं, एक अगस्त से सीरीज की शुरुआत हो रही है, और इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजर है, इन दिनों क्रिकेट दिग्गजों के बीच विराट कोहली की बल्लेबाजी सुर्खियों में है, हर किसी की नजर इस बात पर लगी है कि विराट कोहली का प्रदर्शन इंग्लैंड के इस दौरे में कैसा रहेगा, क्योंकि पिछली बार जब इंग्लैंड दौरे पर कोहली थे तो  उनका प्रदर्शन बहुत खराब था, लेकिन पिछले कुछ साल में विराट कोहली की बल्लेबाजी और उनके खेल में बहुत बदलाव आया है, पिछले कुछ साल में विराट कोहली टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑर्डर के रीढ़ बन चुके हैं, दुनियाभर की पिच में रन बना रहे हैं, ऐसे में अब हर कोई ये देखना चाह रहा है कि क्या विराट कोहली इंग्लैंड की सरजमीं पर भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर पाएंगे, और इसी बात को लेकर क्रिकेट दिग्गज अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास बड़ा मौका है।

कोहली के पास बड़ा मौका

दरअसल विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने का मौका है, अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने में कामयाब हो गए, तो वो टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं, क्योंकि अभी विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 903 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं, और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ 929 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं, लेकिन स्टीवन स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ मामले में 12 महीने का बैन लगा हुआ है, ऐसे में विराट कोहली के पास मौका है कि वो टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए कोहली को ताबड़तोड़ पारी खेलनी होगी।

 

खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो स्टीवन स्मिथ तो पहले नंबर पर हैं ही, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं, उनके 855 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं उनके 847 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और पांचवें नंबर पर 820 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ डेविड वॉर्नर हैं और इन पर भी गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में बैन लगा हुआ है।

वहीं बात टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की करें तो 892 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ जेम्स एंडरसन पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबादा हैं जिनके 882 रेटिंग व्वाइंट्स हैं, तीसरे नंबर पर 866 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ रविंन्द्र जडेजा हैं, चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के फिलैंडर हैं, पांचवें नंबर पर आर अश्विन हैं।