स्पोर्ट्स डेस्क– रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम को भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रन से बड़ी हार मिली है लेकिन विराट कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो T20 क्रिकेट में अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका है विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 39 गेंद में 43 रन की पारी खेली दो चौके लगाए एक सिक्सर लगाया।

 

हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही लेकिन उस रिकॉर्ड को एचीव करने के लिए जरूर काफी रही, दरअसल इस मैच में विराट कोहली के 10 रन बनाते ही, विराट कोहली T20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए, और इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स में तो ऐसा करने वाले विराट कोहली जरूर पहले बल्लेबाज हैं लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली सातवें ऐसे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले 6 और ऐसे बल्लेबाज हैं जो ये कारनामा कर चुके हैं, विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, और ब्रैंडन मैक्कुलम भी ये कमाल कर चुके हैं।

 

विराट कोहली के अब T20 क्रिकेट में 9,033 रन हो चुके हैं, तो वहीं क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड तो 10,000 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में 13,296 रन अबतक बनाए हैं, तो वही कीरोन पोलार्ड ने 10,370 रन बनाए हैं।

 

विश्व क्रिकेट में दो ही ऐसे बल्लेबाज जो T20 क्रिकेट में 10,000 के ऊपर रन बनाए हैं उम्मीद करेंगे कि जिस तेजी के साथ विराट कोहली T20 क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं आने वाले समय में गेल और पोलार्ड से भी आगे निकल जाएंगे।