IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली के होम ग्राउंड यानी अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर नया कीर्तिमान रचने का मौका होगा। कौन सा है वो महारिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि विराट कोहली मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं और बचपन से अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलते आ रहे हैं, जिसके चलते वह इस मैदान के चप्पे-चप्पे से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ऐसे में आज अगर वह DC के खिलाफ 56 रन की पारी खेलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को पछाड़कर IPL में दो टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में डेविड वार्नर IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम PBKS के खिलाफ 1104 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 पारियों में 1079 रन जड़े हैं। ऐसे में अगर कोहली आज दिल्ली के खिलाफ 21 रन बना लेते हैं तो वह IPL में 2 टीमों के खिलाफ 1100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 1134 – डेविड वार्नर, बनाम पंजाब किंग्स (26 पारियां)
  • 1104 – विराट कोहली, बनाम पंजाब किंग्स (34 पारियां)
  • 1093 – डेविड वार्नर, बनाम कोलकाता नाइट राईडर्स (28 पारियां)
  • 1084 – विराट कोहली, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (33 पारियां)
  • 1083 – रोहित शर्मा, बनाम कोलकाता नाइट राईडर्स (35 पारियां)
  • 1079 – विराट कोहली, बनाम दिल्ली कैपिटल्स (29 पारियां)

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर विराट कोहली

विराट कोहली IPL 2025 में बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 पारियों में 65.33 के औसत और 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 61 के एवरेज से 427 रन बनाए हैं। जबकि गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 8 मैचों में 417 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के खिलाफ अगर आज विराट कोहली का बल्ला चलता है, तो वह सूर्या को पछाड़कर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H