ICC imposed fine on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम के लिए Boxing Day Test का पहला दिन दिन खट्टा-मीठा रहा। भारत को 7 विकेट जरूर मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए है। आज मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम से शानदार डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टस और और 37 साल के विराट कोहली के बीच तकरार देखने को मिली, जिसकी वजह से इंटरेनशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट को कड़ी सजा दी है। कौनसी है वो सजा आइये विस्तार से जानते है।
बता दें कि सैम कोंस्टस ने आज पहले तो भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार किया और फिर विराट कोहली के साथ उनकी तकरार भी देखने को मिली। दरअसल मैच के 10वें ओवर के दौरान विराट कोहली का शोल्डर कोंस्टस को लगा था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी आपस में बहस करते भी नजर आए। दोनों के इस टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पोंटिंग और रवि शास्त्री ने जाहिर की नाराजगी
विराट-कोंस्टस की इस भिड़ंत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमा कोहली से नाराज दिखा। रिकी पोंटिंग ने विराट पर सैम कोंस्टस के साथ जानबूझकर टकराव भड़काने का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी कोहली को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा ‘ये बेवजह की चीज थी। बिलकुल इसकी कोई जरुरत नहीं थी। कोई ये देखना नहीं चाहता। विराट एक सीनियर खिलाड़ी है उनका अपना एक सम्मान है। वो टीम के कप्तान भी रह चुके हैं, उनके अपने तर्क हो सकते है, लेकिन उन्हें आगे के खेल पर ध्यान देना चाहिए।
ICC ने कोहली को दी ये सजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न में मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई, जहां कोहली ने अपनी गलती स्वीकारी। इस दौरान मैच रेफरी ने कहोली को लेवल 1 का दोषी करार देते हुए उनकी 20 फीसदी मैच फीस काटने का फैसला सुनाया है। राहत की बात ये है कि कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया, जिसके अनुसार सिडनी टेस्ट मैच के लिए उन पर बैन नहीं लगाया गया है।
सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने सैम कोंस्टस
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टस चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मेलबर्न टेस्ट से पहले पूर्व कंगारू टीम के कप्तान मार्क टेलर ने उन्हें कैप सौंपी। कौंस्टास 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 60 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने उन्हें LBW आउट किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें