Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेलकर कोहली ने टीम इंडिया को दूसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. हालांकि इसके बाद से उनका बल्ला खामोश है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला नहीं चला. घरेलू मैदान पर वो बार-बार फ्लॉप हुए हैं.
विराट कोहली ने होम ग्राउंड पर अपनी पिछली 10 पारियों में केवल 21.3 के औसत से 192 रन बनाए, जिसके चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग तो यह भी कहने लगे हैं कि विराट को रिटायर हो जाना चाहिए, हालांकि, उनके कुछ खराब मैच उनके अब तक के बेहतरीन करियर की उपलब्धियों को कम नहीं कर सकते. ये वही विराट हैं, जिन्होंने अपने करियर में रनों की बारिश की और रिकॉर्ड की झड़ी लगाई. विराट ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ रनों की बारिश की है.
विराट कोहली (Virat Kohli) को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पुरानी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे. विराट ने अपने 13 साल के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और विश्व के शीर्ष गेंदबाजों को चुनौती दी है. कोहली ने करियर में 7 टीमों के खिलाफ टेस्ट खेला है, इस दौरान उन्होंने कुल 118 मैच खेले, जिनमें 47.83 की औसत से 9040 रन बनाए हैं. उनका बल्ले से कुल 29 शतक निकले. सबसे ज्यादा शतक उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ लगाए हैं. इस टीम के खिलाफ जब-जब कोहली मैदान पर उतरते हैं तो रनों की बारिश करते हैं.
7 टीमों के खिलाफ Virat Kohli के टेस्ट में आंकड़े
- ऑस्ट्रेलिया- कोहली ने 2011 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 47.48 के औसत से 2042 रन बनाए. उनके नाम 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. कोहली का हाई स्कोर 186 रन है. ऑस्ट्रेलिया में उनके 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1352 रन हैं, जिनमें 6 शतक शामिल हैं.
- इंग्लैंड- इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट में 42.36 के औसत से 1991 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
- साउथ अफ्रीका- 16 टेस्ट में 54.15 के औसत से 1408 रन बनाए. उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक हैं.
- वेस्टइंडीज- 16 टेस्ट में 48.52 के औसत से 1019 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.
- न्यूजीलैंड- कुल 14 टेस्ट में 38.36 के औसत से 959 रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 4 अर्धशतक हैं.
- श्रीलंका- 11 टेस्ट में 67.81 के औसत से 1085 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 2 अर्धशतक के साथ उनका उच्चतम स्कोर 243 रन है.
- बांग्लादेश- विराट ने 2015 से अब तक 8 टेस्ट में 48.72 के औसत से 536 रन बनाए, जिनमें 2 शतक हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक